सिपाही की मौत के मामले में आरोपी ट्रक चालक को जेल भेजा

खरखौदा। निर्माणाधीन मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती मंगलवार रात खड़ी थाने की सरकारी जीप को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें चालक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, एक दरोगा समेत तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी ट्रक चालक को जेल भेज दिया है।


चार दिन पहले मंगलवार रात में धीरखेड़ा चौकी प्रभारी रामरतन सिंह, चालक संदीप गिरी, सिपाही अमित एवं सचिन आदि रात्रि में थाने की जीप से गश्त पर थे। रात्रि में करीब एक बजे सरकारी गाड़ी मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा बाईपास पर आईटीआई कॉलेज के सामने सड़क सुरक्षा के लिए खड़ी कर दी थी। सरकारी गाड़ी बंद रोड पर खड़ी थी। मेरठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रास्ते को अवरुद्ध करने के लिए खड़े स्लैब को तोड़ते हु्ए गाड़ी को टक्कर मार दी थी। जिसमें गाड़ी चालक संदीप गिरी (25) पुत्र रामकुमार निवासी रंगपुर थाना सलेमपुर बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, दरोगा रामरतन, सिपाही अमित व सचिन आदि घायल हो गए थे। सभी घायल को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में घायल दरोगा की ओर से आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक मवाना खुर्द निवासी संतराम पुत्र रिशाल को जेल भेज दिया है।