रणजी का रण: भामाशाह मैदान पर यूपी व रेलवे टीम का रोमांचक मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर दारोमदार

छह साल बाद मेरठ में यूूपी और रेलवे के बीच 2019-20 सीजन का रणजी ट्राफी मैच आज से शुरू हो गया है। सोमवार को मेरठ समेत अलग-अलग राज्यों में 18 मुकाबले खेले जाने हैं। यूपी और रेलवे का मैच भामाशाह मैदान की सेंट्रल पिच पर खेला जा रहा है।



यहां रेलेवे ने पहले बैटिंग करने का फैसला कर आठ ओवर में 12 रन पर 2 विकेट गंवाएं। जबकि पंद्रह ओवर के खेल तक रेलवे ने 2 विकेट पर 35 रन बनाए। रेलवे टीम की ओर से बल्लेबाज अरिंदम घोष और नितिन भिल्ले क्रीज पर डटे हुए हैं। विशेषज्ञों की माने तो पिच पर हल्की घास बल्लेबाजों को परेशान कर सकती। पहले गेंदबाजी मुफीद हो सकती है।

2013 से लेकर 2017 तक रणजी ट्रॉफी में दोनों टीमें ने पांच मुकाबले खेले। इसमें दोनों बराबरी पर रहीं। दो मैच यूपी ने तो दो मैच रेलवे ने जीते। एक मैच ड्रा रहा, हालांकि पहली पारी में लीड के आधार पर यूपी ने ज्यादा अंक हासिल किये थे। 2018 सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं खेला गया। भामाशाह पार्क में खेल शुरू होने से पहले पिच पर करीब 5 एमएम घास है, जो कि पहले दिन पेसरों को खूब मदद देगी। कोच अतहर अली ने बताया कि भामाशाह पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिये बेहतरीन है।

फिलहाल पिच पर घास है तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सोचना होगा। 90 ओवर फेंके जाने के बाद उसका मिजाज बदल जाएगा। इसके बाद बल्लेबाजों को आसानी होगी। ऐसे में यूपी के कप्तान ने अंकित राजपूत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिससे तेज गेंदबाज अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शिवम मावी, यश दयाल लाभ उठा सकें। वहीं ऑफिशियल के तौर पर रेफरी प्रशांत कुमार मोहपात्रा, विनीत कुलकर्णी, एस रवि, ऑनलाइन स्कोरर एपी सिंह, मैनुअल स्कोरर शैलेंद्र कुमार, वीडियो एनालिस्ट एससी अवस्थी हैं।