यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में दूसरा मुन्नाभाई गिरफ्तार, सॉल्वर के जरिए पास की लिखित परीक्षा

मेरठ के पुलिस लाइन में चल रही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में नापतोल प्रक्रिया के दौरान एक और मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नीरज पुत्र ओमी सिंह निवासी चरला थाना फलावदा है। 



पूछताछ में युवक ने बताया 28 जनवरी 2019 को उसने मुरादनगर स्थित पंतजलि सेंटर में लिखित परीक्षा नहीं दी थी। परीक्षा में अपनी जगह सॉल्वर गैंग के युवक को बैठाया था। बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर पुलिस को शक हुआ।